श्री चैन राम बाबा समाधि स्थल पर गुटखा के विरुद्ध जागरूक अभियान चलाया गया।
सहतवार बलिया
श्री चैन राम बाबा समाधि स्थल पर गुटखा के विरुद्ध जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें आज बैठक हुई इसमें मुख्य रूप से विश्व मानवाधिकार परिषद से धर्मात्मा सिंह एवं युवा शक्ति संस्था से चंचल सिंह सकल्प ने लिया कि श्रीचैन राम बाबा के प्रांगण स्थल पर ना ही गुट का कोई बेचेगा और ना ही कोई गुटका खाएगा इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए इस बैठक में रामजी सिंह वरिष्ठ पत्रकार आनन्द सिंह पिन्ट, गोलू शर्मा,वीरेंद्र सिंह,अभिषेक गुप्ता,आदि लोग मौजूद थे। मुख्य रूप से विश्व मानव अधिकार परिषद एवं युवा शक्ति संस्थान लाभ लेते हुए संकल्प लिया कि श्रीचैन राम बाबा के प्रांगण स्थल पर ना ही गुट का कोई बेचेगा और ना ही कोई गुटका खाएगा इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए ।