मिहींपुरवा बहराइच दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ अखंड रामायण
मेहीपुरवा बहराइच दुर्गा मंदिर में श्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा कल दिनांक 19 मार्च दोपहर 12:30 बजे एक अखंड रामायण का आयोजन किया गया जो आज दोपहर 1:00 बजे बड़े ही संगीतमय वातावरण में संपन्न हुआ। रामायण पाठ संपन्न होने के पश्चात परिवार जन तथा स्थानीय मानस के द्वारा हवन किया गया और भगवान की आरती की गई। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया ।परिवार के सदस्यों के साथ साथ अन्य भक्त जनों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया ।आज के कार्यक्रम में परिवार के सदस्य श्री कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव बबलू ,गुंजन, अनीता ,शुभी ,खुशी ,रीता, सोनी संगीता ,वर्षा ,तमस ,पुष्कर ,पीयूष,अवि,प्रगति ,स्वेच्छा ,स्वेता ,रितेश ,अक्षय, वर्तिका ,कीर्ति,महेश ,प्रदीप शुभम आदि मौजूद रहे ब्यूरो चीफ रमेश चंद्र श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ आर भारत का रिपोर्ट।20220320_143233