गौरैया पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं पर आज भी बड़वानी जिले में कुछ पक्षी प्रेमी ऐसे भी है

स्थान बड़वानी

गौरैया पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं पर आज भी बड़वानी जिले में कुछ पक्षी प्रेमी ऐसे भी है

जिन्होंने गुड़िया को बचाने के लिए मुहिम चला रखी है।

 

आज भी उनके आंगन में गौरैया की आवाज सुनाई देती है। कभी हर घर आंगन मैं यहां वहां कुदरती नजर आने वाली गोरिया कम ही नजर आती। है। पर पक्षी प्रेमियों की वजह से बड़वानी जिले मैं आज भी वही संख्या में गौरैया देखने को मिल जाएगी।

इन्हें फिर से करीब लाने के लिए कुछ पक्षी प्रेमियों के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक परिवार बड़वानी जिले के मधुबन कॉलोनी निवास डॉक्टर सुभाष यादव और डॉक्टर ओम प्रकाश यादव का है। यह पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ अर्थ प्रयास से आज भी इनके आंगन में गौरैया बड़ी संख्या में सुबह-शाम नजर आती है। उन्होंने अपने आंगन को ऐसा स्वरूप दिया है जो गौरैया को पसंद आए। इसके लिए उन्होंने पानी के लिए जगह-जगह मिट्टी के बर्तन रखे हैं जिसमें गौरैया मजे से पानी पीती है और नहाती भी नजर आती है।

डॉक्टर सुहास यादव ने बताया कि आज पेप्सी साइट का फसलों पर उपयोग हो रहा है मुख्य कारण इनके विलुप्त का बना रहा है फसलों पर पेड़ पौधों पर जो छोटे-छोटे कीट होते हैं उन्हें गौरैया का मुख्य भोजन माना जाता है पर आज पौधे पर केमिकल उपयोग हो रहा है। उसी के कारण गोरिया को उनकी सही डाइट नहीं मिलती साथ ही जो यह फल खाते हैं वह भी भारी मात्रा में पेप्सी साइट का उपयोग हो रहा है इसे देखते हुए मैंने और मेरे पिताजी ने दोनों को जागरूक करने के लिए 500 से अधिक घरों में मिट्टी के बर्तन वितरण किए हैं जिससे हमारा यह प्रयास सार्थक होते नजर आ रहा है। शुरुआती दो-तीन साल दिक्कत आई लेकिन एक बार गौरव भैया ने मेरे घर को देख लिया तो अब नियमित आने लगी है उसके लिए दाना पानी रखना हमारी दिनचर्या में शामिल हो रहा है उनकी आवाज मुझे और आने वाले मेहमानों को भी सुकून की अनुभूति कराती है

। डॉक्टर ओम प्रकाश यादव ने भी बताया कि मेरे जीवन में मैंने बहुत से पौधे लगाएं आज मेरे आंगन में जो पौधे लगाए थे वह बड़े हो चुके हैं शुरुआती दिनों में दिक्कत आई उस दिन विरोध किया कुछ कुछ शरारती तत्व पौधे तोड़ भी देते थे परंतु आज पौधे बड़े हो गए हैं सुबह पक्षियों के झुंड आते हैं मेरा प्रयास सतर्क हो गया है अब मुझे सुकून है। अब मेरे पुत्र पक्षियों की सेवा कर रहे हैं यह देखा है कि दिल को बहुत आनंद मिलता है

बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्ण शिरसाट की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]