जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में कायस्थ एकता सेवा समिति की हुई एक बैठक
आज दिनांक 22 मार्च 2022 को बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर में कायस्थ एकता सेवा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि दिनांक 27 मार्च 2022 दिन रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त कायस्थ समाज को आमंत्रित किया जाएगा और अबीर गुलाल लगाकर के होली मिलन किया जाएगा ।साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवी पाटन मंदिर के पीठाधीश्वर आदरणीय गुरु महंत ज़ी और क्षेत्रीय विधायक ज़ी से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। आज के बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव कांति प्रसाद श्रीवास्तव जी ,राष्ट्रीय सचिव मधुप कुमार श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्री नवीन श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अलिंद मोहन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मयंक श्रीवास्तव, जिला महासचिव युवा मोर्चा रवि सेन श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।ब्यूरो चीफ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव टी वी न्यूज आर भारत का रिपोर्ट।