डीडीसी ने किया केवटी प्रखंड के असराहा एवं नरौरा पंचायत का निरीक्षण
दरभंगा, 25 मार्च 2022 :- उप विकास आयुक्त-सह- उपाध्यक्ष,जिला जल एवं स्वच्छता समिति,दरभंगा तनय सुल्तानिया के द्वारा केवटी प्रखण्ड के असराहा एवं नरौरा ग्राम पंचायत का दौरा किया।
जिसमें उप विकास आयुक्त द्वारा कचरा प्रसंस्करण केंद्र एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। तदोपरांत प्रखण्ड स्तर पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी एवं कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।