2 अप्रैल को चेट्रीचंड पर युवाओं द्वारा निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली।  जन्मोत्सव की महाआरती एवं आयोजित होगा आम भंडारा ।  पारिवारिक मिलन मेला एवं झूलण जी मौज का होगा आयोजन।

संवाददाता विशाल पटेल

खंडवा:- सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेट्रीचंड सिंधीयत दिवस के रूप में 2 अप्रैल को बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान चार दिवसीय आयोजन होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन श्री झूलेलाल लोगों को मंडल सचिव हरीश आसमानी की मौजूदगी में श्री झूलेलाल मंदिर में हुआ। पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहोल व्याप्त है। 2 अप्रैल भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव मुख्य दिवस को प्रातः 9 बजे श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के तत्वावधान में युवाओं की विशाल वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से भगवान श्री झूलेलाल जी के गगन भेदी जयकार उनके साथ निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे जन्मोत्सव की महाआरती एवं रात्रि 9 बजे से आम भंडारा आयोजित होगा। चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत उल्लासनगर के शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी की मधुर वाणी का आनंद भी भक्तिमय गीतों भजनों के दौरान समाजजन लेंगे।श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के रजत मंगवानी, प्रदीप कोटवानी, हरीश आसवानी, अनिल सबनानी, कमल बजाज, राहुल गेलानी, संजय लालवानी, गिरीश नेभनानी, अशोक मंगवानी, भरत धामेजा, दयाराम नेभनानी, भरत चंदवानी, निर्मल मंगवानी, धर्मेंद्र छुट्टानी, नरेश लालवानी, पंकज कोटवानी, कमलेश हिरानी, आशीष राजानी, रोहित आरतवानी, अजय मंगवानी, रोहित वाधवानी एवं पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा समाजजनों से होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होकर सिंधी एकता का परिचय देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]