खण्डवा के ग्राम पांजरिया के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन की या गया
खंडवा:- ग्राम पांजरिया में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग खंडवा के सहयोग नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार,दाद-खाज खुजली, शुगर,वीपी, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों का परीक्षण, परार्मश कर दवाइयां दी गई।
किशोरी बालिकाएं,बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं बच्चों सहित 95 ग्राम वासियों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया।
यह स्वास्थ्य शिविर ब्लाक मेडिकल आफिसर डां. योगेश सोनी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र गुर्जर, ए.एन.एम. श्रीमती संगीता मुंदीराज एवं आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस दौरान इंडो ग्लोबल संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री शशिकांत श्रोतिय, परियोजना समन्वयक सुशील भार्गव,सचिन पटेल, गणेश पटेल, अनीशा खान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।।