खण्डवा के मां नवचंडी में महायज्ञ के समापन अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने डाली आहुतियां। पूर्णाहुति पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा।
खंडवा। नगर के आस्था स्थल मां नवचंडी देवी धाम में 33 वें वर्ष के दौरान चल रहे पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर आचार्य पं. अखिलेश शुक्ला के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ में 31 पंडितों के मंत्रों उच्चारण के साथ सर्व मंगल कामना के साथ दूर दूर से आए अनेक गणमान्य नागरिकों ने आहुतियां डाली। पूर्णाहुति पश्चात मां शीतला माता मंदिर प्रांगण में मां भगवती का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुनील जैन एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सोमवार को आचार्य पं अखिलेश शुक्ला के सानिध्य में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुए शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति पर प्रधान जोडे प्रहलाद वर्मा के साथ मेला संयोजक गौरीशंकर वर्मा, सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार, रितेश गोयल, संतोष मोटवानी, डां जगदीशचंद्र चौंरे, देवेंद्र जैन, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, महेश मूलचंदानी, नरसिम्हा सुनगत आदि सहित अनेक सपत्निक जोड़ों के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों व्दारा यज्ञशाला पहुंचकर सर्व मंगल कामना के साथ यज्ञ में आहुतियां डाली गयी। इस अवसर पर दूर दूर से आए अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी पूजा अर्चना कर महायज्ञ में आहुतियां डाली। मंदिर प्रमुख महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि इस पांच दिवसीय महायज्ञ में लगभग 1 करोड़ 50 लाख आहुतियां आज मंगलवार को पूर्णाहुति अवसर तक डाली गयी। महायज्ञ में उपस्थित जोड़ों से किशोर नगर के पं संजय राजवैध, पं विशेष जोशी, पं सिद्धार्थ उपाध्याय, पं संजय उपाध्याय, पं अश्विन पाठक, पं नवीन शुक्ला, पं जितेंद्र मार्कंडेय, पं शरद सोहनी, पं कमलेश महोदय, पं शरद सोहनी, पं सचिन डोंगरे, पं अमितेश पगारे, पं जितेंद्र मारकंडे, पं धर्म शील जोशी, पं ओम प्रकाश चतुर्वेदी, पंडित संदीप जोशी, पंडित रवि मोहन सोहनी, पं राहुल खेड़े आदि द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डलवाई गयी है।