जिलाधिकारी के समक्ष अंतरराष्ट्रीय दंपति ने बच्चों को लिया गोद ।
दरभंगा, 31 मार्च 2022 : जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में स्पेन के बैंडीकट पलंबर एवं मारिया अमिया बेनी के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा के बालक कार्तिक कुमार को गोद लिया गया।
परिवार न्यायालय दरभंगा के द्वारा दत्तक ग्रहण की सभी कानूनी प्रक्रिया संपन्न की गयी। यह प्रक्रिया कोविड-19 कारणों से लंबित थी, जिसमें जिलाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा उक्त लंबित प्रक्रिया को त्वरित गति से निष्पादन किया गया।
यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपन्न किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई नेहा नूपुर, बाल कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, संस्था के समन्वयक त्रिभुवन नाथ मिश्रा उपस्थित थे।