MLC चुनाव को लेकर डीएम, एसएसपी व प्रेक्षक ने की ब्रीफिंग ।

दरभंगा, 03 अप्रैल 2022 : बिहार विधान परिषद के 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन, 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त प्रेक्षक-सह- सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार  गोरख नाथ, निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकास कुमार द्वारा बारी बारी से पीठासीन पदाधिकारी/ पीसीसीपी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को ब्रीफिंग की गयी।


जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि मतदान तिथि 04 अप्रैल 2022(सोमवार) को प्रातः 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदान होना है, मतदान के दिन विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी/गश्ती दंडाधिकारी/ जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला संयुक्त आदेश द्वारा किया गया है, जो सभी को उपलब्ध करा दिया गया है।
स्टैटिक दंडाधिकारी मतदान दिवस से एक दिन पूर्व अपने-अपने चिह्नित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा मतदान केंद्र पर मतदान दल, मतदान सामग्री, बैलट बॉक्स, मतपत्र आदि ससमय पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्य में किसी तरह के कठिनाइयों, कमियां को तुरंत दूर करना सुनिश्चित करेंगे। इस आशय का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा एवं जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान केंद्र पर लगातार उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं स्वच्छ वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सम्बद्ध बल मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार भ्रमणशील रहेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों को दो जोन में बांटकर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लगातार अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी को पोल्ड मतपेटिका के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/ गश्ती दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा स्कॉट करते हुए पोल्ड मतपेटिका को सुरक्षित महिला आईटीआई रामनगर स्थित ब्रजगृह तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त पोल्ड मतपेटिका लेकर आने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को उनके रास्ते में पड़ने वाले थाना अपने-अपने क्षेत्र सीमा तक स्कॉट करेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था संधारण एवं निष्पक्ष चुनाव होनी चाहिए पुलिस पदाधिकारी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। बाकी जितने भी टेक्निकल कार्य है आपके साथ जो मजिस्ट्रेट रहेंगे वे देखेंगे।


उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया कि पुलिस के जवान वोटर आईडी कार्ड चेक करने लगते हैं, मतदाता को वोटिंग से रोकने लगते हैं ऐसा उनको नहीं करना है। किसी भी तरह की समस्या है तो आपके साथ जो मजिस्ट्रेट है उनको सूचित करें। पुलिस का काम है विधि व्यवस्था का संधारण करना शांतिपूर्वक पूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराना।
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर जितने स्टैटिक बल, पुलिस पदाधिकारी, सिपाही को कहा कि मतदान केंद्र गेट से लेकर अंदर तक कहीं भी जमावड़ा नहीं लगे, कोई भी, जिसको अनुमति नहीं है वो अंदर न आए, जो प्राधिकृत लोग हैं, वही अंदर आएं, यह सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई भी पुलिस पदाधिकारी प्रवेश न करेंगे, जब तक पीठासीन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित नहीं किया जाता है तब तक।
उन्होंने कहा कि चार लोग एक साथ इकट्ठा न हो सकते हैं, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए, गश्ती दल के दंडाधिकारी को भ्रमणशील रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई थानाध्यकक्षों को चुनाव ड्यूटी नहीं लगाया गया है, लेकिन उनको अपने क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे से जब तक उनके क्षेत्र से मतपेटिका निकलकर चला न जाएं, तब तक उन्हें भ्रमणशील रहना है।
प्रेक्षक महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में थ्रीटीयर सिस्टम कार्य कर रहा है, बिल्कुल भयमुक्त होकर बिना किसी के दबाव में कार्य करना है। क्षेत्र में एसएचओ, एस टी एम, एस डी पी ओ के अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट हेड क्वार्टर के पुलिस उपाधीक्षक कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत है। इसलिए किसी भी प्रकार के दवाब में नहीं आना है और इस कार्य को संपादित करना है। यदि आपको लगे कि मेरी जरूरत है तो और कोई सूचना देना है तो खासकर कर (माइक्रो ऑब्जर्वर) मेरे मोबाइल नंबर-9431806953 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त अखिलेश प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]