आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को बलरामपुर जनपद में कायस्थ एकता सेवा समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव जी के अध्यक्षता मे उनके आवास पर बलरामपुर जनपद के समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्री अलिंद मोहन श्रीवास्तव ,जिला महासचिव श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री मयंक श्रीवास्तव, महासचिव युवा मोर्चा श्री रवि सेन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री भानु प्रताप श्रीवास्तव ,वरिष्ठ पदाधिकारी श्री पुष्कर आनंद श्रीवास्तव ,श्री पीयूष आनंद श्रीवास्तव ,शुभ श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार करने और पदाधिकारियों को आपस में संवाद रखने तथा महीने में कम से कम एक बैठक की सलाह दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि समस्त पदाधिकारी सक्रिय रहे और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ सहयोग करें। जिला महासचिव श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री मयंक श्रीवास्तव ने प्रस्ताव रखा कि समस्त पदाधिकारी प्रतिदिन समय निकालकर कम से कम दो कायस्थ परिवार से जरूर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ जोड़े ।सभी पदाधिकारियों ने उनकी बातों का समर्थन किया ।कार्यक्रम के समाप्त होने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी का आभार ब्यक्त किया। ब्यूरो चीफ रमेश श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ और भारत का रिपोर्ट।