बदायूँ:उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ के बिल्सी छेत्र ग्राम हैबतपुर में आज 33 हजार की बिजली के तार तेज हबा के चलते आपस में लड़े जिससे कि फुलजड़ी गेहूं के खेत में गिरने से मुन्नालाल पुत्र चरण सिंह मोर्य के दो बीघा गेहूँ की फसल जलकर नष्ट हो गईऔर तभी डायल 112 को कॉल करी पुलिस ने गेहूँ के खेत का मोएना किया।