आयुक्त ने की यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक । दिए कई दिशा निर्देश ..

दरभंगा : दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के सभागार में आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में यातायात की सुगम संचालन में उत्पन्न बाधा (जाम) के निराकरण हेतु प्रमंडल स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में दरभंगा शहरी क्षेत्र के लोहिया चौक, बाकरगंज, दारुभट्टी चौक, स्वीट होम, चट्टी चौक, पंडासराय, बेंता चौक, अललपट्टी, दोनार, नाका नंबर- 06, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, दरभंगा रेलवे स्टेशन,कदिराबाद, आशापुर चौक पर यातायात के सुगम संचालन में होने वाली व्यवधान(जाम) को लेकर कई निर्देश दरभंगा नगर निगम एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा संबंधित पथ निर्माण विभाग को दिया गया।
जिसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ाने,अस्थाई दुकानदारों एवं ऑटो स्टैंड हटवाने, अस्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटवाने,आरओबी का शीघ्र निर्माण करवाने विचार विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बेनीपुर अनुमंडल के बेनीपुर बाजार व बहेड़ी बाजार पर लगने वाले जाम पर चर्चा की गई तथा वहाँ के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड तीनमूहानी मगरदही घाट, भोला टॉकीज गुमटी, मोहनपुर चौक, चांदनी चौक, समस्तीपुर स्टेशन रोड के यातायात समस्या (लगने वाले जाम)को लेकर फीडबैक लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
बताया गया कि बस स्टैंड तीन मुहानी पर ट्रैफिक लाइट अधिष्ठापन हेतु नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन व राशि की मांग की गई है तथा कर्पूरी बस पड़ाव को नए जगह पर स्थानांतरित करने हेतु दो स्थलों का प्रस्ताव नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है। जिनमें जेल चौक एवं मोहनपुर पुल के समीप के चार- चार एकड़ जमीन शामिल हैं।


भोला टॉकीज गुमटी एवं चौराहों पर आरओबी की आवश्यकता बतायी गयी। चांदनी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था तथा समस्तीपुर स्टेशन रोड का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया।
मधुबनी जिले के पंडौल से मधुबनी पुलिस लाइन के बीच बस पड़ाव अधिसूचित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सरकारी बस के परमिट एवं बिहार अंतरराज्यीय मार्ग 1856, 1883, 1948, 3380, 3324, एवं विभिन्न राज्य मार्गों पर परमिट पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, रतिश कुमार झा (आरटीए) प्रधान लिपिक एवं संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]