बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के संविदा कर्मी साथियों के साथ बैठक धरना स्थल, पोलो मैदान लहेरियासराय ( दरभंगा) में

दरभंगा : आज दिनांक 10 अप्रैल 2022 को प्रातः 11:00 बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के साथियों के साथ एक बैठक धरना स्थल, पोलो मैदान लहेरियासराय ( दरभंगा) में की गई |


इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 24 अप्रैल को होने जा रहे जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय रैली का आयोजन के सफलता के लिए आपसी विचार– विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जिला कोर कमेटी के सदस्य अजय कुमार अनल को जिला संविदा कर्मी महासंघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया |
इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल 2022 के जिला मुख्यालय पर होने जा रहे रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज से ही एक एक साथी से सभी विभाग में संपर्क किया जाएगा और हजारों की संख्या में मौजूदगी दर्शा कर ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है इसलिए सभी संगठनों के जिला अध्यक्ष ने यह कहा कि आज से ही हम लोग एक एक साथी से संपर्क साधना शुरू करेंगे , जिसके फलस्वरूप 24 अप्रैल , 2022 को दरभंगा जिला में संविदा कर्मियों की एक नई इबारत लिखी जाएगी |
इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज संविदा कर्मी महा संघ के प्रमंडलीय प्रमुख आलोक रंजन, नवनियुक्त जिला कार्यकारी प्रमुख अजय कुमार अनल , प्रदेश कार्यकारिणी के साथी शिक्षा सेवक के प्रदेश अध्यक्ष अमर राम, शिक्षा सेवक के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के फेकन बैठा, बेसा उपाध्यक्ष सौरव राज , जिला अध्यक्ष आवास सहायक संघ बच्चा बाबूलाल देव, जिला अध्यक्ष रोजगार सेवक संघ कुमार जी झा व उपसचिव इंदु प्रकाश , महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा चंद्र व साधना कुमारी , आशीष कुमार , राजीव रंजन , राजीव कुमार , महेश कुमार , शंकर मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]