लायंस क्लब खंडवा ओजस द्वारा किया कन्या पूजन व चरण पादुका का वितरण
अध्यक्ष संजना खत्री ने कहा कन्या पूजन तो साक्षात मां दुर्गा का पूजन है कन्या तो संस्कृति और संस्कार का रूप है जिसमें मात् मूरत झलकती है
कन्याओं ने पूरी टीम की महिलाओं को प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया
कन्या पूजन के कार्यक्रम में विशेष सहयोग संजना खत्री, काजल विधानी, शुभा शर्मा व कोमल होतवानी ,नमिता काले ,रेणुका जाधम का रहा
पशु पक्षियों के लिए सकोरे का वितरण।
लायंस क्लब खंडवा ओजस द्वारा भवानी माता मंदिर में सकोरे का वितरण किया
इन दिनों गर्मी बढ़ गई है जिससे आम व्यक्ति के साथ-साथ पक्षियों को जगह-जगह पानी की जरूरत पड़ती विशेषकर सभी जल स्त्रोत सूख जाने के कारण पक्षियों की परेशानी बढ़ जाती है पानी ना मिलने के कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है।इसी सोच के साथ सकोरे का वितरण किया गया सभी नागरिकों को अपनी मकान की छतों पर दाना और पानी रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही पूरी टीम ने अपने आस पास भी सकोरे का वितरण किया ,यह कार्य कोरोना जैसे समय में भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया था जिससे गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझा सके इस कार्यक्रम में ओजस की टीम व जिये सिंध सेवा संगम की अध्यक्ष पायल गोलानी, अध्यक्ष मनोहरलाल शमनानी जी का विशेष सहयोग रहा अध्यक्ष संजना खत्री ने बताया कि संस्था द्वारा यह कार्यक्रम पूरे ग्रीष्म काल तक निरंतर चलाया जाता रहेगा जिससे जन जागरण अभियान के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के सकोरे वितरित किए जाएंगे