बलरामपुर सेखुईकला के सुमन विला पर हुआ देवी माँ की चौकी का आयोजन किया गया
आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को बलरामपुर सेखुईकला के सुमन विला पर भजन गायिका श्रीमती वैष्णवी तिवारी और श्रीमती पारिजात द्वारा देवी माता का कीर्तन व भजन गायन किया गया। श्रीमती रीता श्रीवास्तव ने अपने आवास ‘सुमन विला ‘पर अपने परिवार और आसपास के महिलाओं के साथ मिलकर माता चौकी का आयोजन किया। भजन गायिका श्रीमती वैष्णवी व श्रीमती पारिजात ने माँ के भजन और कीर्तन की बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुति की। माँ के कीर्तन के समय परिवार की श्रीमती रीता श्रीवास्तव,श्रीमती वर्तिका, श्रीमती कीर्ति, श्रीमती पूनम, श्रीमती सरिता, श्रीमती इंदु, श्रीमती पप्पी,आरजू ,पुष्कर ,पीयूष, यूवी, वर्णित,,0 दैविक, अवि , तथा आस पड़ोस की महिलाएं मौजूद रही और सभी ने साथ में भजन और कीर्तन का गायन किया। कीर्तन के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। ब्यूरो चीफ रमेश चंद्र श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ और भारत का रिपोर्ट