खण्डवा :- पारा 43 के पार, मरीजों के लिए पंखों की व्यवस्था नदारत।
खंडवा। जिला चिकित्सालय स्थित टिन लोहे की चादरों से निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण केंद्र पर हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते मरीजों के लिए भीषण गर्मी में भी पंखों की कोई अवस्था न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की कुछ मरीज तो गर्मी में अचानक चक्कर एवं गश खाकर गिर रहे हैं। चिकित्सा प्रशासन की इस घोर लापरवाही एवं मरीजों की अनदेखी पर रोष जताते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने जिला कलेक्टर एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शीघ्र ही औषधि केन्द्र पर पंखों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।