JVVNL विभाग की लापरवाही तेजी से बढती जा रही हैं ।
रिपोर्टर गिरिराज बैरवा चावण्डिया
JVVNL विभाग की लापरवाही तेजी से बढती जा रही हैं,जिसमें ग्राम चावण्डिया तहसील मालपुरा टोंक राजस्थान में लगातार दिन रात बिजली की सफ्लाई बन्द रहती है जिससे ग्रामवासी लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस सम्बंध मे विभाग से बिजली सफ्लाई बन्द होनी की सूचना नही देते हैं ।
इस सम्बन्ध मे मुख्य विधुत कार्यालय जयपुर को बार बार सुचित किया जाने पर भी थोड़ी देर बाद लाईट सफ्लाई बन्द कर दी जती हैं