अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ विशेष ग्राम सभा
दरभंगा, 14 अप्रैल 2022 : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज दरभंगा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में प्रथम विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 09 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर चर्चा की गई तथा सभी पंचायतों द्वारा कम से कम आगामी 1 वर्षों में 3 लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लिया गया।
गौरतलब है कि 11 से 17 अप्रैल 2022 के मध्य Iconic week मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज सभी ग्राम पंचायतों में प्रथम विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों के द्वारा दूसरा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।