बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों के सच्चे वाहक – अभाविप
दरभंगा 14.04.2022 : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा नगर सह मंत्री रवि कुमार यादव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में माल्यार्पण सह पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान के शिल्पकार डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक सह लनामिवि. के पूर्व छात्रसंघ महासचिव उत्सव पराशर ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण की कल्पना बिना डॉ अम्बेडकर के सोच के बिना नही कर सकते है, उन्होंने अपना सर्वस्व हमारे देश व समाज हेतु न्यौछावर कर दिया वह हमारे देश के एक स्वर्णिम धरोहर है वर्तमान पीढ़ी को आवश्यकता है कि बाबा साहब से प्रेरणा लेकर उनके सपनों का भारत का निर्माण करें जहाँ सबको समानता, एकता, भाईचारे का भारत बन सके।
वहीं बहादुरपुर में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक हरिओम झा ने कहा की समरस समाज के प्रणेता डॉ अम्बेडकर की 131वी जयंती को अभाविप के कार्यकर्ता सभी इकाई मे बड़े ही धूमधाम से मना रहे है देश के कालखण्ड में कुछ ऐसा भी वक्त आया जब षड्यंत्र रच गया कि अम्बेडकर के अस्तित्व को समाप्त कर दिया जाए पर उन्हें यह नही मालूम था कि अम्बेडकर सूर्य की प्रकाश की भांति प्रकाशमान है , जिन्हें ढ़कना असंभव है डॉ अम्बेडकर की यश कृति सदैव सम्पूर्ण सृष्टि को राह दिखाती रहेगी। जिस प्रकार का जीवन मे उन्होंने संघर्ष कर आगे बढ़े व अपना अमिट छाप हमारे बीच छोड़ें उससे हमसभी को अपने जीवन में सिख लेने की आवश्यकता है, उनके नाम का इस्तेमाल कर जिस प्रकार लोग राजनीति करते है उसका 1% लाभ भी अगर समाज के अंतिम वर्ग में बैठे व्यक्ति को पहुँच जाए तो उनके सपनों का भारत की कल्पना सार्थक हो जाएगा।
बिरौल में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिकेश आचार्य ने कहा की डॉ अम्बेडकर बनना आसान नही है पर दुर्भाग्य की बात है कि डॉ अम्बेडकर को साजिश के तहत केवल एक खास वर्ग में बाँधने का प्रयत्न होता रहा है पर सच्चाई यह ही कि वह सम्पूर्ण समाज के लिए काम किये।
वही हायाघाट में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एसएफएस सह प्रमुख नीतीश मिश्रा ने कहा कि अभाविप बाबा साहेब के विचारों का वाहक है खासकर आज के दौर में बाबा साहेब के विचारों को कुचलने एवं उनके सही बातों को छुपा कर गलत तरीके से मनगढ़ंत नेगेटिव बातों को प्रचारित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे दूर कर समाज में ऐसे ही कार्यक्रम के माध्यम से सही विचार लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा उनके इस्लाम एवं ईसाईयत आदि के बारे में विचारों को लोगों तक पहुंचाने होंगें जिससे उनके नाम पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दुकानदारों की दुकानें बंद हो।
इस अवसर पर अनीश कुमार, आशुतोष गौरव, सुमित मिश्र, जितेन्द्र कुमार, प्रिन्स कुमार, सावन कुमार, रितेश कुमार, आनंद कुमार सिंह , रोहित कुमार यादव, सुमित, सुभाष, दीपक, निखिल,लक्की, कुंदन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।