समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया..।
ग्राम बड़गांव पिपलोद में शुक्रवार 15 अप्रैल को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम स्थापना दिवस को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता हैं ग्राम बड़गांव पिपलोद की स्थापना सन 15 अप्रैल सन 1928 में हुई थी यह उत्सव सभी ग्रामीणों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, इसमें महिलाओं बच्चो और बुजुर्गों ने गाँव के बसने को बहुत कुछ बताया और जो बुजुर्ग 85 या 90 की आयु से ऊपर है उनसे मंच पर अपने गांव के बसने की जानकारी सुनी गई। ग्राम के बुजुर्गों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया, गांव के वरिष्ठ सेवकराम पटेल द्वारा बताया गया कि पूर्व में गांव के लोग नदी किनारे बसा करते थे सन 1928 में अचानक नदियों मैं पानी भरने लगा जिसके चलते नदी किनारे स्थित मकानों में पानी भर चुका था जिसको देखते हुए वहां से निकलकर कुछ दूर आकर बसने लगे। गांव के बसने की पूर्ण जानकारी गांव के मुख्य पटेल परिवार के रंजीत पटेल द्वारा मंच से बताई गई और अपने पूर्वजों द्वारा संजो कर रखी गई 1928 की यादों को सभी ग्रामीणों को साझा किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई गीत गाए गए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गयी। इस अवसर पर सभी ग्रामीण उपस्थित हुए मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सचिव शिवशंकर भंवरिया, सरपंच रमाबाई बाबूलाल और ग्रामीण पन्नालाल पटेल, भगवान पटेल, सेवकराम पटेल, जगदीश पटेल, पन्नालाल पटेल, गजानन पटेल, संजय पटेल, हरकचंद पटेल, चंद्रभान पटेल इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।