कायस्थ एकता सेवा समिति द्वारा भगवान चित्रगुप्त पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर एक प्राइवेट कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी तुलसीपुर के माध्यम से राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया
कायस्थ एकता सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी ने नमस्ते इंडिया नामक प्राइवेट कंपनी के द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी के ऊपर एक विज्ञापन में अशोभनीय टिप्पणी करने के कारण उप जिलाधिकारी तुलसीपुर के माध्यम से राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें कायस्थ एकता सेवा समिति ने संबंधित कंपनी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने के कारण कार्रवाई करने की मांग की। संबंधित कंपनी ने अपने घी के विज्ञापन में भगवान चित्रगुप्त पर बहुत ही शर्मनाक और असहनीय टिप्पणी की है जिससे संपूर्ण कायस्थ समाज आहत है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव कांति प्रसाद श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय सचिव राजेश चंद्र श्रीवास्तव, मधुप श्रीवास्तव ,प्रवीण श्रीवास्तव ,प्रकाश चंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश श्रीवास्तव ,मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अनूप श्रीवास्तव,अलिंद मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव ,कुंवर बहादुर श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रीता श्रीवास्तव,आदि पदाधिकारियों ने कंपनी के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया और मांग किया कि कंपनी अपने इस आचरण के लिए संपूर्ण कायस्थ समाज से क्षमा मांगे और सरकार से मांग की कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ज़ी पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया। ब्यूरो चीफ रमेश चंद्र श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ आर भारत बलरामपुर का रिपोर्ट।