सीएम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेमिनारों की रूपरेखा तैयार
👉6 मई को सीएम कॉलेज के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में होगा गीता के भक्तियोग पर राष्ट्रीय सेमिनार
👉13 मई को संस्कृत विभागों के तत्वावधान में होगा ‘भगवान बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता’ विषयक व्याख्यान
👉15 जुलाई को ‘भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बहुजन महिलाओं का योगदान’ विषयक संगोष्ठी का होगा आयोजन
👉सितंबर माह में ‘बौद्ध धर्म के संरक्षण में देशी- विदेशी राजाओं का योगदान’ विषयक होंगे अंतरराष्ट्रीय वेबीनार
👉10- 11 नवंबर को सीएम कॉलेज में ‘राष्ट्र- निर्माण में मिथिला के मनीषियों का योगदान’ विषयक होंगे सेमिनार
दरभंगा : सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में कई विभागों के द्वारा सेमिनार एवं व्याख्यान आदि के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठौर, सी एम साइंस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा दिनेश प्रसाद साह, प्रो सत्येन्द्र कुमार झा, प्रो कामेश्वर महतो, मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विकास सिंह व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा सुनीता कुमारी, राजकुमार गणेशन व बालकृष्ण कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
बैठक में आगामी 6 मई को सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में “गीता में वर्णित भक्तियोग का स्वरूप एवं उसकी महत्ता” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया और तय किया गया कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किए जाएंगे हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रो ऋतु बाला, विश्वेश्वरानंद विश्व बंधु संस्कृत एवं भारत भारती अनुशीलन संस्थान, पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर, मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत के प्राध्यापक डा बलराम शुक्ल तथा सम्मानित अतिथि के रूप में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा जयप्रकाश नारायण आदि उपस्थित होंगे।
आगामी 13 मई को मारवाड़ी महाविद्यालय तथा सीएम कॉलेज दरभंगा के संस्कृत विभागों के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर “भगवान बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता” विषयक व्याख्यान के आयोजन का निर्णय लिया गया।
वहीं 15 जुलाई को इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा तथा समाजशास्त्र विभाग, मारवाड़ी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बहुजन महिलाओं का योगदान” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गई, जबकि सितंबर माह में मारवाड़ी महाविद्यालय तथा सीएम कॉलेज के संस्कृत विभागों के तत्वावधान में ‘बौद्ध धर्म के संरक्षण में देशी-विदेशी राजाओं के योगदान’ विषयक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन तथा आगामी 10- 11 नवंबर को सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग एवं बीएमए कॉलेज, बहेड़ी के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्र निर्माण में मिथिला के मनीषियों का योगदान” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सीएम कॉलेज में किया जाएगा।
बैठक में प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने आयोजकों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि इन आयोजनों से महाविद्यालय सहित पूरे मिथिला क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल बनेगा। इनके लिए महाविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। वहीं संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने बताया कि सभी आयोजनों के लिए प्रतिभागी- शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा तथा सेमिनार में पढ़े गए स्तरीय आलेखों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित भी किया जाएगा। वहीं डा विकास सिंह को इन आयोजनों के लिए देशी- विदेशी विद्वानों को आमंत्रित करने तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु अधिकृत किया गया।