बलरामपुर के श्याम विहार कालोनी में हुआ देवी मां के कीर्तन का आयोजन
आज दिनाँक 20 अप्रैल 2022 को बलरामपुर नगर के श्याम विहार कॉलोनी में दुष्यंत कुमार श्रीवास्तव जी के” इंदु विला ” आवास पर देवी मां के कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भजन गायिका श्रीमती पारिजात त्रिपाठी की टीम ने देवी मां का माल्यार्पण और पूजन अर्चन करके किया ।श्रीमती पारिजात के साथ दुष्यंत श्रीवास्तव जी का समस्त परिवार श्रीमती इंदु श्रीवास्तव कुमारी स्वाति श्रीवास्तव सुमन श्रीवास्तव, कुमारी आरजू तथा आसपास की महिलाओं ने मिलकर देवी मां का कीर्तन किया ।कीर्तन के पश्चात देवी मां की आरती की गई। अंत में कीर्तन गायन और आरती के पश्चात मौजूद समस्त लोगों में हलवा और फल का प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने देवी मां के कीर्तन का गायन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।ब्यूरो चीफ रमेश श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ आर भारत बलरामपुर का रिपोर्ट।