दरभंगा 21 अप्रैल 2022 : दरभंगा जिला प्रशासन ने “एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मखाना” को लेकर दरभंगा के किसानों को प्रशिक्षित किया तथा मखाना का प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देकर मखाना का उत्पादन, कारोबार और लाभ में अभूतपूर्व बृद्धि की। जिसका सीधा लाभ दरभंगा के कृषकों को और उद्यमियों को मिल रहा है। मखाना कृषकों एवं उद्यमियों के सहयोग से जिले के समग्र विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए तथा प्रयासों को परिणामों में बदलने के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन -2021 के पुरुस्कार  (“PM Award for Excellence in Public Administration -2021 in implementing Holistic Development through One district One Product scheme for the Product “Makhana”)
से नवाजा गया है।


जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से जिलाधिकारी राजीव रौशन को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]