स्वास्थ्य मेला चारभाटा में 243 मरीजों का किया गया इलाज
ब्यूरो रिपोर्ट
खिलावन साहू
राजनांदगांव :- आजादी के 75 वा वर्ष गांठ पूरे देश मे अमृत महोत्व के रूप में मनाया जा रहा है ।उसी के तहत ग्राम चारभाटा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गिरवर साहू ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान किया ।इस शिविर में उपश्थित मरीजो से हालचाल पूछा साथ ही श्री गिरवर साहू ने लोगो से आह्वान किया कि आयुष्मान भारत कार्ड बना कर 5 लाख तक मुफ्त इलाज कराए ओर अन्य लोगो को भी जुड़ने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी इक्का ,के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी डॉ टी एल देवांगन ,डॉ भूमिका दंतरोग विशेषज्ञ, डॉ नीलेश गौतम ,डॉममता राय ने अपनी भूमिका निभाई इस शिविर मेआयुष्मान कार्ड 14 हेल्थ कार्ड 29 और कुल 243 मरीजो ने इस शिविर में इलाज किया गया।