राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायिक पदाधिकारी, ऑफिस क्लर्क एवं बैंच क्लर्क के साथ की गयी समीक्षा बैठक ।
दरभंगा 26 अप्रैल 2022 : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मिटिंग हॉल में अपर जिला सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जावेद आलम की अध्यक्षता में 14 मई 2022 (शनिवार) को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक की गयी।
जिसमें न्यायिक पदाधिकारी ऑफिस क्लर्क, बैंच क्लर्क ने भाग लिया।
इस अवसर पर सचिव महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक शमनीय वादों की पहचान कर नोटिस निर्गत किया जाए।
उन्होंने कहा कि नोटिस की भाषा सरल हो जिससे वादों के पक्षकार आसानी से पढ़ कर समझ सके तथा 14 मई को न्यायालय में आकर अपने वाद का निस्तारण करा सके।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को लोग बड़े आशा और विश्वास के साथ देख रहे हैं यदि उनके छोटे-छोटे मामले का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से होता है तो उन्हें लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि वैसे मामले भी जो न्यायालय में अभी नहीं आए, उन मामलों को भी पक्षकार उपस्थित होकर अपना मामला निस्तारण करा सके सकते हैं। जैसा कि मालूम है प्रीलिटिगेशन वैसे मामले अभी न्यायालय में आए नहीं है आने वाले हैं- जिसमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल, ग्राम कचहरी में लंबित वाद इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा। इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।