बलरामपुर के वीर विनय चौराहे पर स्थिति हनुमानगढी मन्दिर पर हुआ सुन्दर कांड का आयोजना
आज सायंकाल बलरामपुर वीर विनय चौराहे पर स्थित हनुमान गढी मंदिर पर श्रीमती मीनाक्षी बोस पत्नी डॉ भीष्म कुमार बोस के द्वारा सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। श्रीमती बोस के परिवार के सदस्यों के साथ सभी मित्रगण ने मिलकर सुन्दर कांड का गायन किया। सुन्दर कांड के गायन के समय श्री रघुनाथ प्रसाद शुक्ल, देवेन्द्र नाथ शुक्ल, आलोक पांडे, श्रीमती मीनाक्षी बोस ,शंकर बोस, श्रीमती बानी, कुमारी अन्ना, रीता श्रीवास्तव,श्रीमती दीपशिखा श्रीवास्तव ,द्वारिका श्रीवास्तव ,आदि मौजूद रहे। सुन्दरकांड के समापन के पश्चात हनुमान जी की आरती की गई और सभी ने प्रसाद ग्रहण करके हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्यूरों चीफ टी वी न्यूज आर भारत बलरामपुर का रिपोर्ट।