डीएम व डीडीसी ने लगाया महोगनी के पौधे । नरौरा पंचायत में बनेगा अमृत सरोवर

दरभंगा :  जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कर कमलों से केवटी प्रखंड कार्यालय परिसर में जिले का पहला शौचालय अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के कर कमलों से मोहगनी के दो वृक्ष का रोपण किया गया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उस तालाब का भी निरीक्षण किया जहाँ ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के शुद्धीकरण हेतु जल शुद्धीकरण यूनिट की स्थापना किया जा रहा है। उन्होंने वहीं पर बगल में जहाँ से मिट्टी निकली जा रही है वहाँ अमृत सरोवर बनाने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत केवटी प्रखंड के नरौरा ग्राम पंचायत को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चुना गया है इस पंचायत के सभी घरों में नीला एवं हरा डस्टबिन रखा जाएगा।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सूखा कूड़ा नीला कूड़ादान में डाला जाता और बाकि हरा कूड़ादान में।


इस प्रकार नीला कूड़ादान में अकार्बनिक पदार्थ यानी पेपर, पॉलीथिन और अन्य सूखा कूड़ा डाला जायेगा।
जबकि हरा कूड़ेदान में कार्बनिक पदार्थ यानी किचन और गार्डन से संबंधित कचरा डाला जाएगा। इसमें सब्जियों और फलों के छिलके, बचा खाना, गले सड़े फल एवं सब्जियां और अन्य चींजे डाल सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]