दरभंगा एयरपोर्ट को बाढ़ से किया गया सुरक्षित । मा.मंत्री ने किया चल रहे कार्य का निरीक्षण

दरभंगा : दरभंगा एयरपोर्ट को बाढ़ से पूर्णतः सुरक्षित करने हेतु जल संसाधन विभाग, बिहार द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट (एयर फोर्स हवाई अड्डा सहित) को चारों ओर से रिंग बांध के द्वारा सुरक्षित किया जा रहा है।
एयरपोर्ट के चारों ओर 13.98 करोड़ रूपये की लागत से 11.85 किलोमीटर में लगभग 2.5 मीटर ऊँची और 3.6 मीटर चौड़ी रिंग बाँध का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 08 इंच मोटी पी.सी.सी. का निर्माण किया जा रहा है।


इस योजना के अन्तर्गत दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन के रिंग बाँध में 95 मीटर गैप में नये बाँध का निर्माण भी शामिल है। बाँध में नीचे से ऊपर तक फेवर ब्लॉक से पिचिंग किया जा रहा है, ताकि बाढ़ के पानी से कटाव न हो सके। इनके अतिरिक्त एयर फोर्स स्टेशन के सुन्दर वन से जल-जमाव की निकासी हेतु 01 अदद एन्टी फ्लड स्लुईस का निर्माण किया जा रहा है।
माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा, माननीय नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी के माननीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा एवं दरभंगा नगर निगम के उप मेयर भरत कुमार सहनी व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के साथ रिंग बाँध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर दरभंगा एयरपोर्ट के गेट पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों द्वारा माननीय मंत्री, माननीय दोनों विधायक, उप मेयर, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं  उप निदेशक, जन सम्पर्क को पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलाचंल सहित पूर्वोत्तर बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। दरभंगा प्रायः तीन महीने बाढ़ से प्रभावित रहता है, इसलिए बाढ़ के दौरान हवाई अड्डा प्रभावित न हो सके। इसलिए इसके चारों  रिंग बाँध का निर्माण करवाया जा रहा है, निर्माण कार्य 15 से 30 जून तक पूर्ण हो जाएगा।
इससे बन जाने से बाढ़ के दौरान कभी भी पानी का प्रवेश दरभंगा हवाई अड्डा परिसर में नहीं हो सकेगा। साथ ही चारो ओर से एयरपोर्ट की निगरानी करने में यहाँ के जवानों को भी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]