मा. जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट के समीप यात्री शेड का किया उद्घाटन । दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई-साईकिल किया प्रदान ।

दरभंगा : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत माननीय मंत्री के एच्छिक कोष से दरभंगा एयरपोर्ट के समीप लगभग 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन बिहार के माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा के कर-कमलों से शीलापट्ट का अनावरण एवं नारियल फोड़कर किया गया, साथ ही यात्री शेड का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।


इस अवसर पर उनके साथ माननीय नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी के माननीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, दरभंगा नगर निगम के उप मेयर भरत कुमार सहनी, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग दरभंगा प्रमंडल, उप निदेशक जनसंपर्क दरभंगा प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग दरभंगा प्रमंडल उपस्थित थे।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर यात्री व उनके परिजनों को काफी देर प्रतीक्षा करना पड़ता है, लेकिन बाहर बैठने की कोई मुकम्मल जगह नहीं थी इसलिए यात्रियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए यह यात्री शेड बनवाया गया है, जो काफी आरामदायक एवं हवादार है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 13 लाख रुपये की लागत से 14 फीटx35 फीट का आकर्षक यात्री शेड बनवाया गया है। जिसमें चारों ओर स्टील का ग्रिल एवं गेट लगवाया गया है। इस यात्री शेड में 9 सेट, 4 सीटर कुर्सियाँ लगाई गई हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत माननीय मंत्री के एच्छिक कोष से माननीय मंत्री के कर कमलों से 03 दिव्यांगों क्रमश:- कुंदन कुमार गुप्ता, खोजेन्दर कामती एवं नटवर चौधरी को 42 हजार रुपये की लागत वाली बैटरी चालित ट्राई साईकिल  प्रदान किया गया। बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्राप्त कर दिव्यांगजन काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]