बहादुरपुर ने बेनीपुर को पराजित कर किया विजय प्राप्त
दरभंगा : रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के प्रथम मैच में बहादुरपुर प्रखण्ड की टीम 159 रनों की विशाल अंतर से बेनीपुर प्रखण्ड की टीम को पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 200 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया।
बहादुरपुर की ओर से शिव पीराशुप ने 85 रन, मुख्तार आलम ने 39 रन तथा आदित्य ने 19 रनों का योगदान दिया।
वहीं बेनीपुर की ओर से सोनु ने 03 विकेट, बिट्टू ने 02 विकेट एवं जमशेद ने 01 विकेट प्राप्त किया।
जबाव में खेलते हुए बेनीपुर की टीम ने बहादुरपुर की टीम के घातक गेंदबाज़ी के सामने नतमस्तक दिखी। केवल चन्दन पासवान दहाई का अंक पार कर 11 रन बना सके। बहादुरपुर की ओर से पंकज ने 04 विकेट, नीलमणि ने 03 विकेट, चन्दन ने 02 विकेट तथा राजन कुमार ने 01 विकेट लिया।
प्रतियोगिता का अगला मैच 01 मई को प्रथम मैच अलीनगर बनाम लहेरियासराय तथा दूसरा मैच हनुमाननगर बनाम बहेड़ी के बीच आयोजित होगा ।