कक्षा 12वी की छात्रा ने 87.8% प्राप्त कर अपने स्कूल और अपने गांव का नाम रोशन किया..
ग्राम कोहदड़ की छात्रा भूमिका पिता जगदीश पटेल ने अपने ही ग्राम कोहदड़ में हायर सेकेंडरी सरकरी स्कूल में ही पढ़ाई की जबकि स्कूल में रसायन विज्ञान विषय के लिए कोई शिक्षक नहीं होने पर भी 87.8% लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया स्कूल औऱ अपने परिवार एवं पूरे गांव का नाम रोशन किया.।