भीषण गर्मी में अक्षय तृतीया पर भी भटकते रहे राहगीर पेयजल को। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं जिला शिवसेना ने रखी मांग, सौपे जाएं नगर के प्याऊ।
खंडवा। अक्षय तृतीया एवं रमजान ईद के अवसर पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ, खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला एवं जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा स्थापित पेयजल हेतु प्याऊ का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, लेडी बटलर, घंटाघर चौक, गांधी भवन के सामने स्थित लायंस क्लब प्याऊ आदि सहित अनेक स्थानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला एवं शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने रोष जताते हुए कहा कि धार्मिक नगरी में भीषण गर्मी के मौसम में भी प्रशासन एवं लायंस क्लब द्वारा स्थापित लगभग सभी स्थानों पर स्थित प्याऊ गंदगी से घिरे एवं बंद पाए गए। राहगीरों द्वारा पेयजल न मिलने से बहुत ही विचलित एवं निगम प्रशासन को कोसते हुए दिखाई दिए। खंडवा पत्रकार संघ सदस्यों एवं शिवसेना सदस्यों द्वारा निगम प्रशासन से नगर स्थित सभी प्याऊ संचालन का कार्य सौपे जाने की मांग हेतु शीघ्र ही इस संबंध में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर सौंपा जाएगा। जैसे की पेयजल को लेकर आपातकालीन बैठक बुलवाकर नगर में स्थित पेयजल संकट को शीघ्र ही हल करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से जिला कलेक्टर महोदय शीघ्र ही आपातकालीन मीटिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश मीडिया संघ, खंडवा पत्रकार संघ एवं शिवसेना को निगम द्वारा नगर स्थित सभी प्याऊ संचालन का कार्य सौंपे।