प्रभारी मंत्री शुक्रवार को मेहतगांव से करेंगे इस अभियान का शुभारंभ
सुशासन की ओर एक कदम के तहत जिले में चलेगा ‘‘पहुंच‘‘ अभियान
………….
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को मेहतगांव से करेंगे इस अभियान का शुभारंभ
बड़वानी 05 मई 2022/जिले में सुशासन के तहत प्रत्येक गांव तक शासकीय अधिकारियो/कर्मचारियों की पहंुच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘‘पहुंच‘‘ अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग 6 मई को विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम मेहतगांव से करेंगे। स्थानीय रहवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इस अभियान के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र जनो से आवेदन लेकर उन्हे योजना के प्रावधान अनुसार लाभान्वित कराया जायेगा। इस अभियान में बेहतर परिणाम प्राप्त हो, इसके लिए इसमें मीडिया बंधुओ का भी सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अतः मीडिया बंधु भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त बाते मीडिया बंधुओं से कही। इस दौरान उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक शिविर का आयोजन ग्राम में किया जायेगा, जिसमें विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों की समस्याओ का निवारण कर उन्हे लाभ प्रदान किया जायेगा। वही विभिन्न योजनाओ की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचई विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग की योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर ने मीडिया बंधुओ के प्रश्नो-जिज्ञासाओ का समाधान भी किया। पत्रकार वार्ता में इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के बंधु उपस्थित थे।
शुक्रवार को इन स्थानो पर लगेगा ‘‘पहंुच‘‘ शिविर
शुक्रवार को ‘‘पहुंच‘‘ शिविर सेंधवा विकासखण्ड के ग्राम मेहतगांव में, विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम आमदा में, विकासखण्ड निवाली के ग्राम वझर में, विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम तलवाड़ा डेब, सेमल्दा डेब, मेहगांव डेब एवं फत्यापुर में, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम सनगांव में, विकासखण्ड पाटी के ग्राम बोकराटा में एवं विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम मेणीमाता में लगाया जायेगा।
बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्णा शिरसाट की रिपोर्ट