जगन्नाथपुर प्रखंड के छोटामहुलडीहा पंचायत से रीता सिंकु ने मुखिया पद के लिये किया नामांकन
जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभुम ) : जगन्नाथपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर काफी चहल कदमी रही। अंचल कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी सह मुखिया निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नमांकन करने आये मुखिया, वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने समर्थकों व कार्यकत्ताओं परिवार वालों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचे। यहाँ प्रत्याशी व एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक के साथ नमांकन पर्चा दाखिल किये। छोटामहुलडीहा पंचायत में पहली बार मुखिया पद में किस्मत आजमाने वाली रीता सिंकु ने अपनी शक्ती प्रदर्शन करते हुए एक प्र प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।