डी.एम. ने की विभिन्न पथों, पुलों एवं तटबन्धों के लिए की जा रही भू-अर्जन की समीक्षा
दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार के साथ-साथ एन.एच. जयनगर के कार्यपालक अभियंता, उप मुख्य अभियंता (रेलवे), कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बेनीपुर, एन.एच.ए.आई, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक, कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता (भवन) आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा एन.एच एवं एन.एच.ए.आई के सभी 06 परियोजनाओं का विस्तार से समीक्षा की गयी। उन्होंने भारत माला के अन्तर्गत 119D के भुगतान में तेज़ी लाने का निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शीशो-ककरघाटी बाईपास लाइन में भुगतान हेतु कैम्प करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया।
कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ, 527E दरभंगा-बहेड़ी पथ में भू-अर्जन की करवाई में तेज़ी लाने हेतु निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी पुल जिनमें रैयत की संख्या कम है, उनमें एवं जिनमे भुगतान नही लिए जा रहे हैं उनमें अंचलाधिकार के माध्यम से रैयतों को नोटिस भेजा ज़ाय। साथ ही भुगतान हेतु आवेदन प्राप्त किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को एलपीसी निर्गत करने में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन की कार्रवाई पर संतोष प्रगट किया गया।