मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अन्तर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण के तहत पेयजल योजनाओं में लघु मरम्मत कार्य हेतु 13 एवं 14 मई को प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का किया जाएगा चयन
दरभंगा : निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के निदेशालोक में “मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना” अन्तर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण के तहत पेयजल योजनाओं में लघु मरम्मत कार्य हेतु प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन किया जाना है।
इस हेतु विभागीय वेबसाइट http://neernischay.bgsys.co.in पर एजेंसियों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं।
विभागीय निर्देशानुसार आवेदकों में से पात्र एजेंसी का चयन जिला स्तर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी/कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात एवं साक्षात्कार के माध्यम से संयुक्त रूप से किया जाना है। दिनांक 12 मई 2022 तक आवेदित मामलों को तृतीय चरण में सूचीबद्ध किया जाता है।
उक्त के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, दरभंगा आलोक राज द्वारा आदेश निर्गत करते हुए 12 मई 2022 तक आवेदित एजेंसियों के कागजात जाँच एवं साक्षात्कार हेतु निम्नवत कार्यक्रम निर्धारित करते हुए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है :-
13 मई 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक बहादुरपुर, सदर, केवटी, बहेड़ी, सिंहवाड़ा, जाले, बिरौल, हायाघाट एवं मनीगाछी प्रखण्डों का जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा में कागजात जाँच एवं साक्षात्कार किया जाएगा। वहीं 14 मई 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक अलीनगर, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, हनुमाननगर, किरतपुर एवं बेनीपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं तारडीह प्रखण्डों का जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा में कागजात जाँच एवं साक्षात्कार किया जाएगा।
साक्षात्कार हेतु आवेदित एजेंसियों के निम्न कागजात की जाँच की जाएगी – एजेंसी का नाम एवं पूर्ण स्थायी पता, मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आई.टी, आधार कार्ड, पेनकार्ड, जी.एस.टी.आई.एन. नम्बर, बैंक एकाउंट नम्बर (आई.एफ.एस.सी. कोड के साथ), जल-नल कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की जाँच की जाएगी।
इसके साथ ही एजेंसी द्वारा कुशल मानवबल (पलम्बर, इलेक्टिशियन, राज मिस्त्री, फीटर, वेल्डर, मैकेनिक एवं मजदूर) का नाम एवं पता युक्त शपथ पत्र साक्षात्कार के समय जमा करना होगा।
उन्होंने आदेश में कहा कि साक्षात्कार/कागजात जाँचोपरांत पात्र एजेंसी की सूची सभी प्रखण्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा।