रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित खेलों में हैंडबॉल (बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ । ।
दरभंगा : रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित खेलों में हैंडबॉल (बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल- 8 बालक/बालिकाओं की टीम सहभागिता प्राप्त कर सकी, जिसमें जहाँ बालक वर्ग में गौड़ाबौराम प्रखण्ड की टीम विजेता तथा घनश्यामपुर की टीम उप-विजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में बहादुरपुर प्रखण्ड की टीम विजेता एवं घनश्यामपुर प्रखण्ड की टीम उप-विजेता रही।
दूसरी ओर प्रतियोगिता के क्रिकेट खेल में हनुमाननगर प्रखण्ड की टीम लहेरियासराय को 01 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल, जो हनुमाननगर एवं लहेरियासराय के बीच आयोजित हुई।
लहेरियासराय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। लहेरियासराय की ओर से त्रिपुरारी केशव 28, रविकांत 21, शमशी एवं अभिषेक ने क्रमशः 18-18 रनों का योगदान दिया।
हनुमाननगर की ओर से राहुल-2 ने 3 तथा भारत ने 2 विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए इंद्रजीत के 40 गेंदों में 61 रनों का बदोलत 19.1 ओवर में विजयी लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। लहेरियासराय की ओर से शमसी ने 3 विकेट प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच 07 मई 2022 को बहादुरपुर प्रखण्ड एवं सदर प्रखण्ड के बीच आयोजित कराई जाएगी।
उक्त प्रतियोगिता का वॉलीबॉल क्रमश: केवटी, सदर, हायाघाट एवं सिंहवाड़ा के बीच तथा कबड्डी क्रमश: सदर, हनुमाननगर, बहेड़ी एवं बिरौल के बीच 07 मई 2022 को प्रातः 8:00 बजे से ही आयोजित होगी।