बलरामपुर जनपद के मूल्यांकन केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज मैं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ संपन्न
आज दिनांक 7 मई 2022 को बलरामपुर जनपद के मूल्यांकन केंद्र एमपी पी इंटर कॉलेज में उप नियंत्रक श्री गोविंद राम और उप नियंत्रक श्री राकेश प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे शासन के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निश्चित समय पर संपन्न हुआ। बोर्ड के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का समय दिनांक 23 अप्रैल 2022 से 7 मई 2022 तक निर्धारित था। निर्धारित समय के अंदर परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया। मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक/ प्रधानाचार्य श्री राकेश प्रताप सिंह जी निरंतर परीक्षकों से संपर्क बनाते हुए उन्हें सही ढंग से मूल्यांकन करने हेतु प्रेरित करते रहे। उन्होंने परीक्षकों के बैठने और प्रत्येक कक्ष मे पानी पीने की विशेष व्यवस्था बनाए रखने में विशेष ध्यान रखा और कोशिश किया कि किसी भी परीक्षक को किसी प्रकार की कठिनाई अनुभव न हो। उनके कुशल नेतृत्व और निर्देशन में मूल्यांकन कार्य अति सुंदर ढंग से संपन्न हुआ ।मूल्यांकन कार्य में उनके स्टाफ का भी बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। ब्यूरो चीफ रमेश चंद श्रीवास्तव टीवी न्यूज़ आर भारत बलरामपुर का रिपोर्ट।