शोएब राणा को एन ज़ेड चैनल का प्रथम न्यूज़ रीडर किया अपॉइंट

नूरे ज़हूर चैनल से मोहम्मद शाहिद की रिपोर्ट

गज़िआबाद ( 21 जून ) आज इंटरनशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मीटिंग मोहम्मद शोएब की अध्यक्षता मे हुई। जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान श्री गंगानगर से इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अतंर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरदयाल सोनी विशेष तौर पर पहुंचे।
इस मीटिंग मे आजकल मीडिया के हालात पर विचार विमर्श किया गया व किस तरह से हम आगे चलकर मीडिया की छवि मे सुधार ला सकते है।
इस मीटिंग मे मोहम्मद शोएब साहिब द्वारा लॉन्च किये जा रहे डिजिटल मीडिया पलेटफॉर्म NOOREZAHOOR.COM मे
शोएब राणा को एन ज़ेड चैनल के प्रथम न्यूज़ रीडर नियुक्त किये गये। आपको बता दें शोएब राणा ने श्री राम सेंटर मंडी हॉउस दिल्ली से बाकायदा ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई मे आईस इंस्टिट्यूट जो की मशहूर एक्ट्रेस डायरेक्टर एकता कपूर द्वारा संचालित किया जाता है से डिप्लोमा किया हुआ है।
नूरे ज़हूर चैनल के प्रधान सम्पादक मोहम्मद शोएब ने बताया की हमारा प्रयास होगा सिर्फ सच दिखना व युवा पीढ़ी को मीडिया के माध्य्म से जागरूक करते हुए मीडिया की छवि मे सुधार लाना।

इस् मीटिंग मे उपस्थित जाने माने समाजसेवी मुस्तकीम भैया ने आपने विचारों मे बताया की अगर हमारे देश में मीडिया अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए तो देश से भ्र्स्टाचार खत्म किया जा सकता।
मीटिंग में विशेष अतिथि अजीज चौधरी जो की ए जेड फाउंडेशन के ऊपाध्यक्ष हैं ने कहा असली मीडिया वही होता है जो पीड़ित की आवाज़ उठाये व किसी भी मामले में कोई पक्षपात न करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]