दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान का फैयजाबाद रहा। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही और यह रात 7.55 पर आया। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार की हानी की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में भी झटके हुए महसूस
झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल गए। दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए।
नए साल के पहले दिन भी आया था भूकंप
इससे पहले साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लेकिन तब इसकी तीव्रता महज 3.8 रही थी। एक जनवरी को हरियाणा में रात 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र रहा था।
कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।
Post Views:
228
Continue Reading
Next दिल्ली पुलिस ने दबोचे दो ठग, फर्जी शॉपिंग पोर्टल के जरिए 500 से ज्यादा लोगों को बना चुके थे शिकार फर्जी शॉपिंग पोर्टल के जरिए 500 से ज्यादा लोगों से करीब 80 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को तुगलकाबाद एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि लोगों को ठगने के लिए पोर्टल का मालिक आरोपी ललित प्रसाद (25) अपने मैनेजर प्रदीप कुमार (25) के साथ फर्जी शॉपिंग पोर्टल चला रहा था। दिल्ली। फर्जी शॉपिंग पोर्टल के जरिए 500 से ज्यादा लोगों से करीब 80 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को तुगलकाबाद एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि लोगों को ठगने के लिए पोर्टल का मालिक आरोपी ललित प्रसाद (25) अपने मैनेजर प्रदीप कुमार (25) के साथ फर्जी शॉपिंग पोर्टल चला रहा था। इन दोनों ने पांच सौ से ज्यादा लोगों से करीब 75-80 लाख रूपये की ठगी की। दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 13 सीपीयू, 01 लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। ऐसे हुआ भंडाफोड़ दरसल दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को एक शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कार्ट4ऑल डॉट कॉम पर मुफ्त गिफ्ट देने के बहाने सैकड़ों लोगों को ठगा जा रहा है। शिकायत के अनुसार पीड़ित को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने दावा किया था कि पीड़ित ने एक मुफ्त उपहार जीता था जो कि एक एलईडी टीवी या आईफोन 7 या लैपटॉप हो सकता है। लेकिन फ्री गिफ्ट लेने के लिए ग्राहकों को इस शॉपिंग पोर्टल से करीब 550 रुपये का कुछ समान खरीदना होगा। पीड़ित ने इस पोर्टल 650 रुपये की एक बेड शीट खरीदी और गिफ्ट के तोर पर लेपटॉप चुना। लेकिन अगले ही दिन कंपनी की तरफ से जीएसटी के तोर पर 12,600 रुपये मांगे जिसे पीड़ित ने जमा कर दिए। फिर कंपनी ने शिपिंग के नाम पर 27000 रुपये की मांग की जिसे पीड़ित ने जमा कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद जब कंपनी ने बताया की लेपटॉप किसी कारण से डिलीवर नही हो पा रहा और कंपनी आपके पैसे वापिस देना चाहती है जिसके लिए ग्राहक को 5000 रुपये जमा करने होंगे। पीड़ित ने 5000 रुपये भी जमा कर दिए लेकिन कुछ दिन तक जब पैसे वापिस नही आये तब जाकर पीड़ित ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल को शिकायत दी। दिल्ली पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि सभी कॉल दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन से की जा रही है। दिल्ली पुलिस की टीम ने जब तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रेड डाली तो पता चला कि एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा जिससे लोगों को कॉल कर ठगा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ललित 8 साल तक काल सेंटर में काम कर चुका है जल्दी पैसे कमाने के लिए ललित ने प्रदीप के साथ प्लान बनाया और वेबसाइट बना कर आम जनता को ठगना शुरू कर दिया। सम्बन्धित खबरें पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू डॉक्टर गिरफ्तार पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू डॉक्टर गिरफ्तार सुस्त ऑटो सेल को स्पीड देने के लिए SIAM ने की मोदी सरकार से मांग, वाहनों पर GST किया जाए कम सुस्त ऑटो सेल को स्पीड देने के लिए SIAM ने की मोदी सरकार से मांग, वाहनों पर GST किया जाए कम ‘भैंस की आंख’ ब्रांड ट्राई किया क्या, इस बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल रहा है कुछ खास, कीमत है सिर्फ इतनी ‘भैंस की आंख’ ब्रांड ट्राई किया क्या, इस बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल रहा है कुछ खास, कीमत है सिर्फ इतनी One nation One Ration Card: भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 1 साल के भीतर शुरू होगी नई योजना One nation One Ration Card: भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 1 साल के भीतर शुरू होगी नई योजना One nation One Ration Card: राज्यों को डेडलाइन, दूसरे राज्यों में नौकरी करने वालों को होगा फायदा One nation One Ration Card: राज्यों को डेडलाइन, दूसरे राज्यों में नौकरी करने वालों को होगा फायदा और पढ़ें Latest India News Related Tags: Shopping Portal Arrested delhi police ताजा खबरें भगवान भोलनाथ के आगे बंदर ने झुकाया सिर, हुआ महादेव की भक्ति में लीन भगवान भोलनाथ के आगे बंदर ने झुकाया सिर, हुआ महादेव की भक्ति में लीन बिहार के ‘तेजस्वी’ इंजीनियर! जॉब छोड़कर बना शराब तस्कर, BBA पास दोस्त के साथ गिरफ्तार बिहार के ‘तेजस्वी’ इंजीनियर! जॉब छोड़कर बना शराब तस्कर, BBA पास दोस्त के साथ गिरफ्तार मैंने 100 साल पुराने 3 मंदिर तोड़े, पता था वोट नहीं मिलेंगे…DMK नेता का वीडियो वायरल मैंने 100 साल पुराने 3 मंदिर तोड़े, पता था वोट नहीं मिलेंगे…DMK नेता का वीडियो वायरल Board Exams: बोर्ड एग्जाम्स में बचे हैं कुछ ही दिन, इन टिप्स से करें तैयारी; करेंगे बंपर स्कोर Board Exams: बोर्ड एग्जाम्स में बचे हैं कुछ ही दिन, इन टिप्स से करें तैयारी; करेंगे बंपर स्कोर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार यादव, मुख्यमंत्री ने Mr. 360 कह कर बुलाया यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार यादव, मुख्यमंत्री ने Mr. 360 कह कर बुलाया क्या ब्रिटेन के पूर्व पीएम को मिसाइल से उड़ाना चाहते थे पुतिन?…स्वयं बोरिस जॉनसन ने किया यह सनसनीखेज दावा क्या ब्रिटेन के पूर्व पीएम को मिसाइल से उड़ाना चाहते थे पुतिन?…स्वयं बोरिस जॉनसन ने किया यह सनसनीखेज दावा