वार्ष्णेय महाविद्यालय की नवनिर्वाचित कमेटी का हुआ जोशीला स्वागत

अलीगढ़।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से त्रैमासिक बैठक होली चौक रघुवीर पुरी स्थित एक होटल पर आहुत की गई जिसमें वार्ष्णेय महाविद्यालय के चुनाव में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारीगण सदस्यों का स्वागत भी किया गया।इस दौरान यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की जबकि संचालन

 जिलामहामंंत्री विवेक मित्तल ने किया।यहां प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में ई.जगमोहन गुप्ता ने वार्ष्णेय महाविद्यालय से जीते हुए सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी और स्मृति चिन्ह देकर व माला पटका पहना कर स्वागत किया और कहा कि अलीगढ के वार्ष्णेय महाविद्यालय का नाम और पहचान पूरे भारत वर्ष में है लेकिन आगे और जो अधूरे कार्य हैं वै यह टीम पूरा करेगी ऐसी कामना है और कहा कि समाज में सामंजस्य बिठाने के लिए पूरा वैश्य समाज एक हो जाए एक परिवार की भांति एक दूसरे परिवार में अपने बच्चों की शादियां भी करें जिससे उन्हें कोई बांट न सके।वहीं प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने भी वार्ष्णेय महाविद्यालय की टीम को बधाई दी और निवेदन किया कि अगर कालेज में कोई वैश्य समाज की बच्ची जो पढने होशियार हो और निर्धन हो तो अपने कालेज में उसका एडमिशन भी दिया जाए और उस बच्ची का पढाई का खर्चा भी वहन करने की कोशिश की जाए जिससे कालेज का नाम और रोशन हो सके।व्यापारी नेता हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि जब भी किसी वैश्य समाज पर मुसीबत आती है तो राजनीति से जुड़े हुए लोग आगे नहीं आते।इस दौरान यहां जयगोपाल वीआईपी,प्रमेंद्र जैन,पवन खण्डेलवाल, कमल गुप्ता,डाॅ.विश्वामित्र आर्य औऱ मनीष वूल ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में वार्ष्णेय महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सभी को आश्वस्त किया कि वह और उनकी पूरी टीम वैश्य समाज का हमेशा साथ देंगे और कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है औऱ पूरा संगठन नंबर वन पर है। इस दौरान कार्यक्रम में गोरव वार्ष्णेय,देवेंद्र वार्ष्णेय,नरेश सीमेंट,भरत पाटनी,गौरव सीए,अतुल राजा,आकाश दीप,उमेश गुप्ता एडवोकेट,प्रिया अग्रवाल,विनीत कामाख्या,स्वाती वार्ष्णेय,अंजुम वार्ष्णेय,सुमित एडमिन,सन्तोष वार्ष्णेय,अनिल बसंल,राकेश वार्ष्णेय औऱ डॉ.मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]