यह देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी_आयरन लेडी रीना सिंह

 

_धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा_

*रवीश पाण्डेय*

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन संघ सेवक मंच की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक सिंह संयुक्त रूप से झंडारोहण कर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और यह शुभ संयोग रहा कि आज के दिन ही सरस्वती पूजा भी रहा विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई और आज से ही बसंत के आगमन पर देशवासियों को बधाई दी ।

इस मौके पर आयरन लेडी भाजपा नेत्री रीना सिंह ने कहा कि हमारा यह देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा,जिनके बदौलत हमें आजादी मिली,हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं।इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के लाखों नौजवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी,उन्हें हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमना पड़ा था। आज का दिन उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है,उन्हें नमन करने का दिन है,उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का दिन है।गणतंत्र का यह पर्व हमें अपने देश और राष्ट्र के मर मिटने का संदेश देता है।देश की अखंडता,

अश्मिता,एकता,स्वाधीनता को अक्षुण बनाए रखने का पाठ पढ़ाता है।इस मौके पर जन संघ सेवक मंच उपाध्यक्ष सरोज सिंह,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनीता देवी,आनंद कुमार सोनी सांसद प्रतिनिधि सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

हमारी न्यूज वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]