रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्च की ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट, शहीदों के परिवारों की सीधे मिलेगी मदद
Maa Bharati Ke Sapoot portal: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष (AFBCWF) में योगदान के लिए ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट लॉन्च की। इस पोर्टल के जरिए कोई भी शहीदों के परिवारों की सीधे मदद कर सकता है।
दरअसल, AFBCWF एक त्रि-सेवा कोष (Tri-Service fun)है , जिसका इस्तेमाल उन सैनिकों / नाविकों / वायुसैनिकों के परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिए किया जाता है, जो युद्ध या फिर ऑपरेशन के दौरान शहीद हो जातें हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
वेबसाइट लॉन्चिंग के दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियों का सामना करते हुए सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं ने अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाई है और, सैनिक इस गौरवशाली परंपरा के आधार हैं। यह वेबसाइट पारदर्शी और सरल तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगी।
यह वेबसाइट लोगों को सीधे फंड में ऑनलाइन योगदान करने में सक्षम बनाएगी। ऑनलाइन योगदान का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है। अपने संबोधन के जरिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके बलिदान ने देश को उन लोगों से सुरक्षित रखा है, जो बुरी नजर डालने की कोशिश करते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि सशस्त्र सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष में योगदान के लिए ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट का शुभारंभ किया। मैं सभी से इस फंड में उदारता से योगदान करने और भारत के वीरों के परिवारों का समर्थन करने की अपील करता हूं। उनका समर्थन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।