कल खुलेगा Happiness का पिटारा- 24 घंटे पहले PM का कॉन्फिडेंस देखा
इस बार सरकार देश पर पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा खर्च करेगी जिसका फायदा आम आदमी को मिलेगा.
बजट पेश होने के ठीक एक दिन पहले PM मोदी ने जो कॉन्फिडेंस दिखाया है जो वाकई काबिले तारीफ है. वो भी ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में मदी की आहट है.
पीएम ने कहा अर्थ-जगत पर दुनिया से भारत के लिए सकारात्मक खबर आ रही है, सकारात्मक आवाजें आ रही है, आशा की किरण उमंग का आगाज लेकर आ रही है, भारत के बजट पर ना केवल देश का बल्कि पूरी दुनिया की नजर है, दुनिया भारत की तरफ आशा की किरण से देख रहा है, मुझे विश्वास है कि वित्त मंत्री इसे पूरा करेंगे, दुनिया में अर्थव्यवस्था डामाडोल है, भारत के बजट पर दुनिया का ध्यान है.
पीएम मोदी का कहना है कि BJP के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे