डाटा लीक मामले के बाद फेसबुक ने कथित तौर पर कैमरे से लैस वीडियो स्‍क्रीन लाने के इरादे को फिलहाल टाल दिया है। आपको बता दें कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स का डाटा लीक करने का आरोप लगा है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने फिलहाल अपना होम कैमरा लॉन्‍च करने के इरादे को टाल दिया है। फेसबुक का यह डिवाइस वॉयस असिस्‍टेंट स्‍पीकर्स जैसे अमेजन के ईको और गूगल होम को टक्‍कर देने वाला था। इसे मई महीने में फेसबुक के एफ8 डेवलपर्स कंफ्रेंस में लॉन्‍च किया जाने वाला था लेकिन इसे अभी टाल दिया गया है। अब फेसबुक अपना होम कैमरा मई में लॉन्‍च न कर इसे इस साल कभी और लॉन्‍च करेगी। नया हार्डवेयर पोर्टल के नाम से आने वाला था। माना जाता है कि यह वॉयस असिस्‍टेंट और वीडियो क्षमता से लैस एक स्‍पीकर है जो चेहरे को भी पहचान सकता है

रिलायंस जियो ने मंगलवार को 34 नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की। इसके साथ ही देश में जियो ट्रू 5G सर्विस पाने वालों शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 6 शहर, असम में 3, बिहार में 1, छत्तीसगढ़ में 2, हरियाणा के 2, कर्नाटक के एक, महाराष्ट्र के 2, ओडिशा के 2, पंजाब के 2, राजस्थान में एक, तमिलनाडु के 8, तेलंगाना के 3 उत्तर प्रदेश के एक शहर में सेवाएं शुरू की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]