उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई में निकली खाटू श्याम की मूर्ति, कुछ ही घंटे में आया डेढ़ लाख का चढ़ावा
लगभग 3 महीने से मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा को ये सपना लगतार आने लगा. इस सपने से परेशान होकर प्रदीप मिश्रा जादू-टोना और झाड़-फूक के चककर में पड़ गए. तभी एक दिन किसी पूर्णा गिरी बाबा से मिले. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में खुदाई करवाओ. इसके बाद यहां से पत्थर की मूर्ति निकली, जिसकी पूजा हो रही है.
उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई के दौरान मंदिर परिसर में खाटू श्याम भगवान की पत्थर की मूर्ति निकली है. इसके बाद इलाके के लोगों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि पाषाण पर बाबा खाटू श्याम का शीष और तीन बाण बने हैं. लोगों ने कहा कि मंदिर बनवाने के लिए अभी तक लोगों ने डेढ़ लाख रुपए का दान दे दिया है.
दूर-दराज से पाषाण के दर्शन करने के लिए लोगों की हुजूम चला आ रहा है. नोटों का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी को सपने में खाटूश्याम बाबा का शीष दिखाई दिया था. इसके बाद उन्होंने सपने में दिखाई दी जगह पर खुदाई करवाई. अब लग रहे हैं खाटू शाम के जयकारे. लोगों का कहना अब यहां खाटू शाम का विशाल मंदिर बनेगा.