नया इनकम टैक्स स्लैब, किसानों-महिलाओं के लिए बड़े ऐलान, हिंदी में पढ़ें वित्त मंत्री का पूरा भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में आज,1 फरवरी को संसद में पांचवी बार बजट पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए तमाम बड़े ऐलान किए. शिक्षा, कृषि, रेलवे, पर्यटन, नया इनकम टैक्स स्लैब एवं महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए. यहां पढ़िए निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (बुधवार), 01 फरवरी को संसद में बजट 2023-24 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया.
वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं हैं. वहीं, किसानों के बारे में बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र में डिजिटल ग्रोथ पर जोर दिया जाएगा. इसी के साथ, निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का ध्यान नए रोजगार पैदा करने पर है. वित्तमंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए भी बड़ी घोषणा की है. अब नई कर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.