अमित शाह के बेटे ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

द वायर’ न्यूज पोर्टल के खिलाफ क्रिमिनल डेफेमेशन का केस फाइल कर दिया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एस के गढवी ने इसमें एन्कवायरी के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में अदालत दो दिन के बाद यानि 11 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। बुधवार को जय शाह अपने सपोर्ट में गवाहों को अदालत में पेश करेंगे। जय शाह की तरफ से फाइल किए गए केस में सात लोगों को एक्यूज्ड बनाया है जिसमें सबसे ऊपर रोहिणी सिंह का नाम है। रोहिणी सिंह ने ही ‘द वायर’ न्यूज पोर्टल पर स्टोरी फाइल की थी, इस न्यूज़ स्टोरी में दावा किया गया था कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का बिजनेस 16 हजार गुना बढ़ा है। कल पीयूष गोयल ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जय शाह इस मामले में सौ करोड़ का मानहानि का केस करेंगे।

 

 

असल में ये सारा इश्यू सोशल मीडिया के कमेंट्स और लाइक्स का है। वायर की रिपोर्ट में जो कुछ कहा गया है वो किसी इन्वेस्टीगेशन का नतीजा नहीं है। रिपोर्ट में कही गई सारी की सारी बातें सारे के सारे तथ्य रजिस्टार ऑफ कंपनीज की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं। मामला दो बातें से बड़ा बना- एक तो इसमें अमित शाह का नाम था और दूसरा, उसके इंटरप्रटेशन में ये कहा गया कि अमित शाह के बेटे की कंपनी को एक साल में सोलह हजार गुना फायदा हो गया। चूंकि अमित शाह के बेटे जय शाह फैक्ट्स पर स्ट्रांग हैं इसीलिए उन्होंने डेफेमेशन का केस कर दिया है। लेकिन न तो ये मामला इतना बड़ा है कि इसकी इतनी चर्चा हो और न ही इस लायक ह

कंगाल पाकिस्तान को IMF से फिर मिला झटका, टूटने की कगार पर खड़ा है जिन्ना का देश!

लड़की ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी केक ड्रेस, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम

टीम इंडिया से हो सकती है इस खिलाड़ी की छुट्टी, संजू सैमसन की होगी

इस तस्वीर में छिपी है मछली, 7 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आप हैं तेज दिमाग के धनी

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए हम अपने दिमाग को शार्प कर सकते हैं। ये हमारे ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करता है, तो आइए हम भी अपने दिमाग को एक नया चैलेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]